बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो 16 तारीख से फिर से यात्रा पर निकल रहे हैं. एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में क्राइम चरम पर है. बिहार की सड़कों को लाल रंग से रंग दिया गया है. खगड़िया अलौली के हमारे विधायक के ड्राइवर की हत्या हो गई.

Continues below advertisement

'भ्रष्टाचार में यह सरकार डूब गई है'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "डिप्टी सीएम आवास से अपराध की गाथा गथि जा रही. भ्रष्टाचार में यह सरकार डूब गई है. सम्राट चौधरी की सोच घटिया है. इस तरह का बयान शर्मनाक है. कैसे लोगों के हाथ में सत्ता चली गई है. ऐसे लोग उपमुख्यमंत्री बन गए हैं, जो लायक भी नहीं. जो भी अपराधी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरे विधानसभा क्षेत्र राघोपुर की इतनी चिंता है तो प्रधानमंत्री आकर खुद लड़ लें. कांग्रेस के जरिए वीडियो जारी होने पर बोले कि इनके पास कहने के लिए कुछ है नहीं. अपना हिसाब देने के बजाय जान बूझकर इश्यू को डाइवर्ट कर रहे हैं. हमने वह वीडियो देखा नहीं है. बीजेपी ने जितना अपमानित किया है नरेंद्र मोदी के शब्द सबने सुना हैं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को डीएनए की गाली दी गई थी. प्रधानमंत्री के बिहार आने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव है इसलिए आ रहे हैं. चुनाव तक जुमला करेंगे और चुनाव के बाद भूल जाएंगे. यही काम है उन लोगों का.

Continues below advertisement

बिहार अधिकार यात्रा पर क्या कहा?

16 तारीख से होने वाली यात्रा पर तेजस्वी ने कहा कि जो जीले छूट गए थे, उस जिले में हम लोग जा रहे हैं. ये बिहार अधिकार यात्रा जहानाबाद से शुरु होगी और इसका समापन वैशाली में होगा. ये 16 सितंबर से शुरु होगी और 20 सितंबर तक चलेगी. यात्रा जहानाबाद से निकलकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर और वैशाली जिलों से गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ओवैसी के गठबंधन प्रस्ताव पर RJD का रुख सख्त, कहा- AIMIM ने खोल दी अपनी पोल, क्या बोली JDU?