पटनाः बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, तारापुर और कुशेश्वर स्थान. इसको देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) उपचुनाव में प्रचार के लिए तैयारी कर रहे हैं. चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को चुनाव प्रचार करेंगे. फिलहाल वो दिल्ली में हैं. आरजेडी ने अपने स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद यादव का नाम रखा है. उनकी ओर से उपचुनाव में प्रचार करने को लेकर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Nikhil Anand) ने कहा कि लालू यादव को जमानत उनके स्वास्थ्य को देखते हुए मिली है.


बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा, "लालू प्रसाद यादव को बेल उनके स्वास्थ्य की वजह से मिला है. अभी वो दिल्ली में आराम कर रहे हैं लेकिन आरजेडी ने जिस तरह से एलान किया कि वो बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव में प्रचार करेंगे तो ये पूरी कानूनी प्रक्रिया है. लालू यादव सजायाफ्ता हैं तो कोर्ट से इसके लिए इजाजत लेनी होगी. अगल लालू यादव चुनाव प्रचार में जाते हैं तो इसका मतलब है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं."


निखिल आनंद ने आगे कहा कि "आरजेडी को इन सब बातों को लेकर संवेदनशील होना चाहिए. नहीं तो यह एक तरह से कोर्ट का और कानूनी प्रक्रिया का माखौल उड़ाने जैसा है. अगर लालू यादव चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भागीदारी करते हैं तो निश्चित रूप से यह कानून का उल्लंघन है."


2020 में जेडीयू के पास थीं दोनों सीटें

बता दें कि बिहार के तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा चुनाव 2020 में ये दोनों सीटें जेडीयू के पासी थी. कुशेश्वर स्थान से विधायक शशिभूषण हजारी और तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar By-Election: संजय यादव तारापुर से नहीं लड़ेंगे चुनाव, अब RJD को करेंगे मजबूत, जानें तेजप्रताप ने क्या कहा


Jehanabad News: चार दिनों से लापता युवक का खेत से मिला शव, पिता ने कहा-संपत्ति को लेकर गोतिया से था विवाद