जहानाबादः जिले के कड़ौना ओपी अंतर्गत लूदफूदाहचक गांव में चार दिनों से लापता एक युवक का शव धान के खेत से शनिवार को बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि सूर्यदेव सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मंटू यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई है और शव गांव के समीप धान के खेत में फेंक दिया गया है. युवक पांच अक्टूबर से ही लापता था.


घटना के संबंध में मृतक मंटू यादव के पिता सूर्यदेव सिंह ने अपने पुत्र के लापता होने के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि पांच अक्टूबर की शाम वह और उनका पुत्र अपने घर के दालान पर थे. उसी समय नामजद आरोपितो का गिरोह आया और उनके बेटे को बुलाकर ले गया. इसके बाद वह वापस नहीं आया. खोजबीन की जा रही थी लेकिन कुछ पता नहीं चला.


सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन


दरअसल, शनिवार की सुबह सलेमपुर गांव के समीप लोगों ने सड़क जाम कर लापता युवक की तलाश करने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे थे. उस वक्त पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया था. शाम में हल्ला हुआ कि मंटू यादव की लाश गांव के समीप ही धान के खेत में फेंकी हुई है. सूचना के आलोक में पुलिस वहां पहुंची. पिता सूर्यदेव सिंह ने पुलिस को बताया है कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर गोतिया परिवार के लोगों के साथ विवाद चल रहा था.


इधर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में युवक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग नामजद आरोपित किए गए थे. पिता की ओर से लगाए गए आरोप के साथ-साथ घटना के संबंध में और भी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar By-Election: संजय यादव तारापुर से नहीं लड़ेंगे चुनाव, अब RJD को करेंगे मजबूत, जानें तेजप्रताप ने क्या कहा


Bihar Crime: सुपौल में दो गुटों के बीच झड़प, एक युवक की घटनास्थल पर मौत, 2 की हालत गंभीर