पटना: बिहार आने से पहले दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Prasad) ने बिहार कांग्रेस (Congress) प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) को 'भकचोंन्हर' कह दिया था. इस मामले को लेकर कांग्रेस में बहुत नाराजगी दिख रही है. इसी क्रम में सोमवार को पटना पहुंची कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मीरा कुमार (Meera Kumar) लालू प्रसाद यादव () पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि यह तो भक्त चरण दास की उदारता है कि वो आरजेडी सुप्रीमो को माफ कर रहे हैं. 


लालू यादव को इलाज की जरूरत


मीरा कुमार ने कहा, " लालू प्रसाद यादव ने जो काम किया है यह मामला एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत आता है. भक्त चरण दास चाहें तो आरजेडी सुप्रीमो की तकलीफ बढ़ सकती हैं." उन्होंने कहा कि लालू यादव की भाषा सुनकर ऐसा लगता है कि वो अभी अस्वस्थ ही हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. 


Bihar News: बिहार में सन्नी देओल और प्रियंका चोपड़ा के ‘बेटे’ ने दी परीक्षा, सवाल से बच्चा घबराया तो उत्तर से शिक्षक


लालू यादव ने कही थी ये बात


दरअसल, जब लालू यादव लगभग तीन सालों बाद बिहार आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे तो पत्रकारों ने उनसे बिहार में उपचुनाव से पहले महागठबंधन टूट जाने को लेकर सवाल किया था. पत्रकारों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सीट क्यों देते हारने के लिए. वे लोग जमानत जब्त करवा देते. इसी पर जब किसी ने कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दस के एक बयान से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो क्या बोलेंगे वो तो 'भकचोंन्हर' है. 


लालू यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई. कांग्रेस नेताओं ने उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. कांग्रेस ही नहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी उनके बयान को गलत बताया.



यह भी पढ़ें -


Gandhi Ghat of Bihar: वाराणसी और हरिद्वार के जैसे ही पटना में भी गांधी घाट पर होती है गंगा आरती, जानिए