पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पटना इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Patna) के चार व्यवस्थापकों पर संगीन आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर यह आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये चार लोग मिलकर बच्चे के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. अगर इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अपने समर्थकों के साथ वे पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचकर धरना देंगे. हालांकि, अभी तेज प्रताप ने इसका डेट नहीं बताया.

तेज प्रताप यादव ने सेकेंड लालू-राबड़ी पेज के माध्यम से लाइव आकर पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, हरिप्रेम दास, हरिकेशव दास और प्रमोद पर आठ साल के एक बच्चे के साथ यौनाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने इन चारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्ण कृपा दास सहित चार लोग मंदिर के नाम पर घिनौना काम कर रहे हैं. ये सभी मंदिर परिसर में ही रहते हैं और यहां सालों से बने हुए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि कृष्ण कृपा दास पर जयपुर की अदालत में केस चल रहा है, इसलिए ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Bihar News: क्या कांग्रेस से मर्ज होगी जाप? पप्पू यादव ने दिया बड़ा संकेत, CM नीतीश कुमार की तारीफ में भी जमकर कसीदे गढ़े

इस मामले में आगे और खुलासा करेंगे तेज प्रताप

इस दौरान पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने खुद को कृष्ण भक्त बताया और कहा कि पिछले 15-20 साल से वृंदावन और देश के अन्य साधु संतों के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह हमेशा से कृष्ण के धरोहरों को बचाने का काम करते रहे हैं और मंदिर के नाम पर ऐसे घिनौने काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में आगे और खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey: जातिगत गणना पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने फिर दिया सुझाव, कहा- 'जनगणना' का अधिकार सिर्फ केंद्र के पास