Sushil Kumar Modi: गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं होने से बीजेपी के नेता इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर निशाना साध रहे हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार (27 मार्च) को बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो रही है और अभी तक इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर फैसला तो दूर, लालू प्रसाद, उद्धव ठाकरे एकतरफा टिकट बांट कर कांग्रेस को उसकी औकात भी बता रहे हैं. लड़ने से पहले ही बिखर गया गठबंधन.


'राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर भी गठबंधन फेल'


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छह सूची जारी कर 405 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. विपक्षी गठबंधन अभी 50 सीट पर भी साझा उम्मीदवार तय नहीं कर पाया. राहुल गांधी और शशि थरूर की सीट पर भी गठबंधन फेल हो गया.


'शरद पवार नाराज... बिहार प्रदेश कांग्रेस में क्षोभ'


बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष अब यदि कुछ सीटों पर साझा उम्मीदवार घोषित भी कर दे, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला नहीं कर पाएगा. यह भी कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी (पवार) से बात किए बिना उद्धव ठाकरे ने जैसे 17 उम्मीदवार तय कर दिए. वैसे ही बिहार में लालू प्रसाद ने कांग्रेस और वाम दलों को किनारे कर आधा दर्जन टिकट बांट दिए. वहां शरद पवार नाराज हैं, तो यहां प्रदेश कांग्रेस में क्षोभ है.


सुशील मोदी ने किया 400 पार सीट पर जीत का दावा


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बेंगलुरु से दिल्ली तक जिस गठबंधन के गुब्बारे में हवा भरी गई और आसमान में सुराख कर देने के दावे किए गए, वह गुब्बारा फुस्स हो गया. अबकी बार एनडीए 400-पार का लक्ष्य हम अवश्य प्राप्त करेंगे.


यह भी पढ़ें- कांग्रेस से बात अटकी... VIP ने बाजी मारी! मुकेश सहनी के लिए लालू यादव फाइनल कर सकते हैं ये 3 सीटें