पटना: जमीन घोटाला मामले में सीबीआई, ईडी की जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देव (Rabri Devi) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से केंद्र सरकार डर रही है. नौकरी के बदले जमीन विवाद मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 आरोपियों को सम्मन जारी किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनसे डर रहे हैं इसीलिए वे हमें बांधना चाहते हैं. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार कुछ भी कर ले लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.


झेल रहे हैं और आगे भी झेलेंगे


राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबको भगा रहे हैं. कहा कि पीएम ने नीरव मोदी को भगाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे परिवार को 30 साल से परेशान किया जा रहा है. हम लोग झेल रहे हैं, आगे भी झेलेंगे, लेकिन डरेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि ना हम भागने वाले हैं ना बंधने वाले हैं. जमीन घोटाला मामले में लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त थे. लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार भी किया था.  



आईआरसीटीसी मामले पर लालू, राबड़ी, मीसा समेत 15 को समन


यह भूमि प्रचलित सर्किल रेट से कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी. सीबीआई के मुताबिक 2004 से 2009 की अवधि के दौरान लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों से रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी की पदों पर नौकरी के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी और आर्थिक लाभ प्राप्त किया था. पटना के रहने वाले कई लोगों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से प्रसाद के परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में पटना स्थित अपनी जमीन बेची थी, वे ऐसी अचल संपत्तियों के हस्तांतरण में भी शामिल थे.


यह भी पढ़ें- Sheohar News: शिवहर में रिटायर्ड दारोगा पुत्र की हत्या, अपराधियों ने दोनों हाथ भी काटे, बारात जाने के लिए निकला था