पटना: जेडीयू विधायक संजीव सिंह (JDU Sanjeev Singh) ने कुछ समय पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekhar Singh) के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर तल्ख तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान का हम और सारे हिंदू खुलकर विरोध करते है. वह जातिवाद को रामचरितमानस में बांधना चाह रहे हैं, यह काफी शर्मनाक बात है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा पाप कुछ हो ही नहीं सकता है. उनका कहना है कि मंत्री की चीप पॉलिटिक्स की मंशा स्पष्ट हो रही है. अगर उनको हिंदू धर्म से दिक्कत है तो धर्म परिवर्तन कर लें. 


मंत्री अनाप शनाप बोलते रहते है बजाय अप


जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर किसी और धर्म के बारे में ऐसी टिप्पणी की होती तो आज सड़क पर चलने के लायक नहीं रहते. हिंदू धर्म ही ऐसा धर्म है जिसमें सब कुछ बर्दाश्त किया जाता है, लेकिन इसे हिंदुओं की मजबूरी न समझें और मंत्री अपनी सीमा में रहे. जेडीयू विधायक ने शिक्षा मंत्री को मानसिक रोगी तक करार दिया. उन्होंने कहा कि उनको इलाज की जरूरत है. कहा कि इनको शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, इसके बजाइए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है.


दीक्षांत समारोह में दिए थे विवादित बयान 


शिक्षा मंत्री ने कुछ समय पहले रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. मंत्री चंद्रशेखर पटना के नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरितमानस, मनुस्मृति, और गोलवलकर की किताब समाज को बांटने वाला और नफरत फैलाने वाला किताब बताया. वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस के कई चौपाई का अर्थ बताते हुए रामचरितमानस को समाज बांटने वाला ग्रंथ बताया था.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: प्राइवेट पार्ट में मोबाइल और चार्जर छुपाकर जेल ले जा रहा था बंदी, जांच हुई तो पुलिस और डॉ हैरान