पटनाः डोरंडा कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पांच साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस पूरे मामले में सजा मिलने के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाया है. जगदानंद सिंह ने कहा कि जब उस समय सरकार का शीर्ष दोषी है तो सृजन घोटाले में भी सरकार का शीर्ष ही दोषी होना चाहिए. हमें न्याय प्रणाली पर भरोसा है लेकिन सीबीआई पर नहीं.


जगदानंद सिंह ने कहा कि कोर्ट क्या कहता है, मैं सुनता हूं लोगों की और देखता हूं कानून की नजरों से. ट्रेजरी के घोटाले को चारा घोटाला कहा जा रहा है. शासन प्रशासन के लोग ट्रेजरी के रक्षक होते हैं. उस जिले के डीसी और कलेक्टर होते हैं. दुमका कोषागार में ट्रेजरी से निकासी हुई, उसके डीसी को नीतीश कुमार के शासन में मुख्य सचिव बनाया गया है. उसके पीछे यही लोग हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: नीतीश कुमार ने कहा- लालू यादव पर मुकदमा मैंने नहीं किया, RJD सुप्रीमो को सजा मिलने के बाद आया रिएक्शन


सृजन घोटाले में बजट से हुई पैसे की निकासी


चारा घोटाले को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि यह घोटाला तो 1000 करोड़ का है, बिहार में ढाई हजार, तीन हजार करोड़ का सृजन घोटाला हुआ है. जब उस समय सरकार का शीर्ष दोषी है तो सृजन घोटाले में भी सरकार का शीर्ष ही दोषी होना चाहिए. उस घोटाले में एक भी पैसा बजट से निकासी नहीं की गई थी. अलग से पैसा निकाला गया था. सृजन घोटाले में तो बजट से पैसे की निकासी हुई है. ट्रेजरी का पैसा बैंक में जमा होता रहा. एजी की रिपोर्ट आती रही और घोटाले पर घोटाले होते रहे. दुनिया का मापदंड है 23 हजार  करोड़ का घोटाला हुआ लेकिन पूरा मामला गौण है, करोड़ों का ड्रग्स पकड़ा गया वह गौण है.


उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के बयान पर जगदानंद सिंह ने कहा कि वे नाथूराम गोडसे, सावरकर और मोदी की भाषा बोल रही हैं. आरजेडी बिहार की उम्मीद है. राजद का सबसे बड़ा कर्ता-धर्ता लालू प्रसाद हैं. जनता उनसे उम्मीद लगाई बैठी है. हमें न्याय प्रणाली पर भरोसा है लेकिन सीबीआई पर भरोसा नहीं है. लंबे समय तक जेल में रहने के बाद भी लालू को गरीबों के दिल से कोई नहीं निकाल पाया है.


यह भी पढ़ें- Patna News: माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के 3 ठिकानों पर EOU की रेड, पैतृक आवास समेत सरकारी कार्यालय को भी खंगाला