पटनाः बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आने वाले समय में बड़ा झटका दे सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में यह बड़ा बयान दिया है. ललन सिंह ने बातचीत में सीधे कहा कि 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू का साथ लड़ना तय नहीं है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि हम बीजेपी को नकार नहीं रहे हैं. अभी हम तैयार हो रहे हैं, लेकिन कल किसने देखा है. 


दरअसल, बीते रविवार को ही पटना में बीजेपी के सात मोर्चों की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक हुई थी. कार्यक्रम के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार में जेडीयू के साथ बीजेपी के संबंधों को भी स्पष्ट कर दिया था. अमित शाह ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में ही बीजेपी 2024 का लोकसभा और 2025 के विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. अब ललन सिंह के आए इस बयान से हलचल तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: बिहार के नालंदा में ट्रेन की बोगी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था किशोर, जिंदा जलकर मरा, सामने आया वीडियो


एनडीए में आ रही दरार?


बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ललन सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो. बीते दिनों जेडीयू के सहयोगी दल बीजेपी की ओर से यह बयान दिया था कि उनकी पार्टी विधानसभा की 243 सीटों में से 200 को चिह्नित कर अपनी तैयारी शुरू की है. इस पर ललन सिंह का बयान आया था कि 200 सीट पर ही क्यों? 243 सीटों पर क्यों नहीं? उन्होंने यह भी कहा था कि हम भी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. हर दल को अपने संगठन को मजबूत करने का अधिकार है. अब इस तरह के बयानों से राजनीतिक गलियारों में एनडीए गठबंधन को लेकर कई तरह की चर्चा तेज हो गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शिवहर के DM ने किसानों से पूछा- कैसे खरीद रहे हैं यूरिया? ऐसा जवाब आया कि 'फंस' गया दुकानदार