सीतामढ़ीः शिवहर जिले में खाद को लेकर किसान परेशान हैं. खपत की तुलना में यूरिया की आपूर्ति कम होने से किसान की परेशानी बढ़ गई है. प्रशासन की कोशिश है कि खाद की किल्लत न हो और किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया और अन्य उर्वरक मिल सके. शिवहर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता भी लगातार भ्रमण कर उर्वरक की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता बुधवार को एक खाद की दुकान पर पहुंच गए. यहां एक किसान का जवाब सुनकर उन्हें खाद के खेल को समझते देर नहीं लगी. जवाब ऐसा कि बिचारे दुकानदार की पोल खुल गई.

किसान ने बताई खाद की सही कमीत

दरअसल, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता पिपरही प्रखंड मुख्यालय स्थित मेसर्स किसान समाधान केंद्र नामक एक खाद दुकान पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने दुकान में उपलब्ध खाद की जांच की. बिक्री पंजी को भी देखा. पंजी में कुछ किसानों के नाम मोबाइल नंबर के साथ दर्ज थे. एक किसान के मोबाइल नंबर पर कॉल कर डीएम ने पूछा कि कितने में खाद का बोरा खरीदा है? उधर से किसान का जवाब आया 300 रुपये में. यह जवाब सुन डीएम ने माना कि निर्धारित से अधिक दर पर खाद की बिक्री की गई है.

यह भी पढ़ें- Gopalganj Flood: गोपालगंज में उफान पर गंडक, तटबंध के अंदर बसे छह गांवों का सड़क से संपर्क टूटा, बाढ़ का खतरा

दुकानदार पर होगी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान कृषि विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीएम ने कृषि पदाधिकारियों को गहन जांच कर विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ऐसे तमाम विक्रेताओं के यहां जांच करने को कहा. डीएम के इस निरीक्षण से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री करने वाले विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ें- 

66th BPSC Topper Story: पहले नंबर पर क्लर्क का बेटा तो दूसरे पर किसान के बेटे ने मारी बाजी, पढ़िए सफलता की कहानी