लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोटों के 58 बंडल बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही तीन लोग फरार हो गए. गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. नकली नोट के साथ गिरफ्तार किए गए लोग नवादा के रहने वाले हैं.


कहां से हुई गिरफ्तारी


पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में स्थित होटल आकाश में छापेमारी कर जाली नोट गिरोह के दो सदस्य मनीष सिंह और माधुरी देवी को 500 रूपये के 29 बंडल जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. इन लोगों की निशानदेही पर नगर थाना पुलिस ने नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी राहुल सिंह और सतीश कुमार को 29 बंडल जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.


पुलिस का क्या कहना है


लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल आकाश में जाली नोट के कारोबार करने वाले अपराधी ठहरे हुए हैं. इस सूचना पर एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में होटल में छापेमारी की गई. इसमें पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. इन लोगों के पास से 29.50 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के बाकी के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस गिरोह के लोग बंगाल से जाली नोट प्रिंट कराकर बिहार के कई शहरों में खपाने का काम करते थे. गिरफ्तार किए गए लोग नवादा जिले के रहने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें


Arrah News: आरा में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो घायल, दीया जलाने खेत में गए थे तीनों