कटिहार: जिले के बरारी के अंतर्गत बैसा गोविंदपुर पंचायत सहरिया गांव के रहने वाले युवक मो. तौहीद को बरामद करने के लिए पुलिस मंगलवार रात पहुंची थी. इस दौरान सेमापुर से आई पुलिस को मनिहारी थाना क्षेत्र के बोलिया में  ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस गलत तरीके से गांव के दामाद को गिरफ्तार कर रही थी. बाद में मनिहारी पुलिस की हस्तक्षेप के बाद सेमापुर पुलिस को वहां से ले जाया गया. जब मामले की पड़ताल हुई तो पता चला युवक का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि युवक अपनी पहली पत्नी से मिलने के लिए पांच दिन पहले यहां मिलने पहुंचा था. युवक के पिता ने सेमापुर ओपी में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.


क्या है पूरा मामला


बोलिया पंचायत मुखिया जरदीस आलम ने बताया की बोलिया मुस्लिम टोला के रहने वाले मजरुल की पुत्री एसमीन आरा से मोहम्मद तोहिद की शादी प्रेम प्रसंग में छह माह पूर्व हुई थी. शादी के 10 दिन बाद ही लड़के के पिता मोहम्मद जमशेद और मां ने मिलकर दूसरी शादी अपनी पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद लतीफ की पुत्री शहनाज खातून से करा दी. इसके बाद मोहम्मद तोहिद बीते पांच दिनों से अपनी पहली पत्नी को मिलने गया था. इसी बीच लड़के के पिता मोहम्मद जमशेद ने बरारी सेमापुर ओपी थाना में अपहरण का आवेदन दिया जिसके बाद सेमापुर ओपी पुलिस विवेक कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया.


दामाद को लेकर विवाद


उधर, लड़की की मां तस्लीमा खातून ने कहा कि पुलिस गलत तरीके से मेरे दामाद को पकड़ कर ले जा रही थी. पुलिस गाली गलौज करने लगी. कहा कि जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने धमकाया, गाली देने लगे तभी शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रात में चार घंटे तक पुलिस को बंधक बनाकर रखा गया. पुलिस विवेक कुमार ने मनिहारी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मनिहारी पुलिस विनय मांझी दल बल के साथ बोलिया पहुंचे. 


ग्रामीण सेमापुर ओपी पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश जता रहे थे. बोलियां पंचायत के मुखिया मोहम्मद जर्जिस एवं सरपंच तस्लीम आरिफ के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सेमापुर ओपी पुलिस को बंधक से निकाला गया. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ आए लड़का के फूफा मोहम्मद साकिम सहित लड़का मोहम्मद तोहिद को स्थानीय स्तर पर पंचायत करने के लिए रोक लिया.


यह भी पढ़ें- VIDEO: क्रिकेट, बैडमिंटन राजनीति का खेल! तेजस्वी यादव हर चीज में रहते हैं एक्टिव, देखें उनका ये अंदाज