सीवान: बिहार के सीवान स्थित स्टेशन रोड में एक युवक ने बेवफा टी स्टॉल खोला है. उसका टी स्टॉल सुर्खियां बटोर रहा है. इसके पीछे की कहानी दिलचस्प है. प्यार, कस्में वादे, धोखा से बनी ये कहानी काफी दिलचस्प है. चाय की दुकान खोलने वाले युवक का नाम भोला है. वह लड्डू चौधरी का पुत्र है. शहर के आंबेडकर नगर का रहने वाला है. इस टी स्टॉल को खोलने के पीछे उसने अपने टूटे दिल की दास्तां सुनाई है. भोला कुमार को कुछ साल पहले उसकी प्रेमिका ने प्यार में धोखा दे दिया था जिसके बाद वह उदास हो गया. लड़की के घरवालों ने कहीं और उसकी शादी कर दी. युवक का दिल टूट गया. अब उसने बेवफा टी स्टॉल खोल ली. यहां धोखा खाने वालों को 10 रुपये और प्रेमी जोड़े को 20 रुपये की चाय मिलती है.


धोखा देकर लड़की ने कर ली कहीं और शादी


भोला ने बताया कि आज से करीब पांच  साल पहले जब मैं डीएवी उच्च विद्यालय में पढ़ता था उसी समय डीएवी कॉलेज मे पढ़ाई करने वाली इंटर की एक छात्रा से मुझे प्यार हो गया.चार साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. प्यार का परवान इतना चढ़ गया कि हम दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें भी खा लिए थे. यहां तक कि हम दोनों एक साथ घूमने भी बाहर जाया करते थे. एक दिन उसकी शादी का रिश्ता आया. वह शादी अपने घर वालों की मर्जी से करना चाहती थी. हालांकि हमलोग भी शादी करना चाहते थे, लेकिन यह सब लड़की के घरवालों को मंजूर नहीं था. 


भोला ने बताया कि एक दिन उसके घरवालों ने उसकी शादी कर दी तब से मैं एकदम पागल की तरह हो गया. उसी समय से मेरे दिमाग मे यह आया कि कुछ ऐसा किया जाए कि और लोग भी इस प्यार के चक्कर मे न पड़ें. क्योंकि इसमें बर्बादी छोड़ कर कुछ नही है. भोला बात करते-करते थोड़ा भावुक होने लगा. उसने बताया कि लड़की सीवान की ही रहने वाली है, लेकिन मैं उसका नाम नही बताऊंगा क्योंकि मैं उसे सच्चा प्यार करता था. भोला ने प्यार में धोखा खा कर बेवफा टी स्टॉल के नाम से दुकान खोल दिया है. जहां प्यार में धोखा मिले लोगों को 10 रुपये में चाय पिला रहा है. प्रेमी जोड़े को 15 रुपये में चाय पिला रहा. भोला के इस बेवफा टी स्टॉल की खूब चर्चा हो रही है.


चाय पीने वाले ने क्या कहा?


बेवफा टी स्टॉल पर चाय पीने वालों की भीड़ रहती है.चाय पीने पहुंचे लालबाबू और मो. रब्बानी ने कहा कि भोला को उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया है. इससे और भी प्यार करने वाले लोगों को सीख लेनी चाहिए. क्योंकि भोला ने उस लड़की के लिए सब कुछ लुटा दिया और अंत मे वह लड़की भोला को धोखा दे कर अपनी घरवालों की मर्जी से शादी कर के चली गई. उसका तो घर बस गया, लेकिन भोला उसके प्यार में इतना पागल हो गया कि वह आज बेवफा टी स्टॉल चाय की दुकान चला रहा है.


यह भी पढ़ें- Arrah News: बिहार के भोजपुर में किस कारण फैल रही संदिग्ध बीमारी? स्वास्थ्य विभाग ने बताया ये कारण, जानें क्या हैं लक्षण