कटिहार: जिले के बरारी थाना से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पोखरिया टोला के समीप बदमाशों ने जेडीयू के 65 वर्षीय वरिष्ठ नेता कैलाश महतो को गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या (Katihar News) कर दी. गोली मारने के बाद बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जेडीयू नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.


मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही जेडीयू नेता कैलाश महतो ने प्रशासन को बदमाशों  से भय को लेकर पत्र दिया था. 



जेडीयू में कटिहार जिला महासचिव के पद पर थे


जेडीयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या के बाद इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है. वहीं, गोली लगने के बाद कैलाश महतो को स्थानीय लोग बरारी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था. बरारी रेफरल अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि मृत अवस्था में ही अस्पताल में लाया गया था. वहीं, लोगों ने बताया कि कैलाश महतो जेडीयू में कटिहार जिला महासचिव के पद पर थे.


कटिहार एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि जेडीयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या की गई है. हमने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. करीब 4-5 राउंड फायरिंग की गई है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालू-नीतीश ने पहले आनंद मोहन को सताया, जवानी खत्म कर दी, अब आंसू बहा रहे', बोले मंत्री अश्विनी चौबे