पटनाः कानून मंत्री रहते कार्तिक सिंह (Kartik Singh) ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. उन पर यह आरोप लगा है. दरअसल, जिस राजू सिंह के अपहरण का वारंट कार्तिक सिंह पर जारी हुआ था अब उसकी पत्नी ने कहा है कि समझौता करने के लिए बेऊर जेल में उसके पति पर दबाव बनाया गया है. इस मामले में पत्नी ने पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) के चीफ जस्टिस को पत्र भी लिखा है. इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि कार्तिक सिंह को पुलिस खोज रही है लेकिन वो ना तो मोकामा में मिले और ना ही पटना में मिले. इधर, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने इसको लेकर कहा कि नीतीश कुमार बेचारे हैं, ये तो लालू का दौर वापस आ गया है.


राजू सिंह की पत्नी की ओर से पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखने पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उसकी कॉपी उनके पास भी है. कार्तिक सिंह, अनंत सिंह के दाहिने हाथ हैं जिनकी एके-47 रखने के आरोप में मेमोरी खत्म हो गई है. नीतीश कुमार को मालूम था कि कार्तिक सिंह फरार हैं. उन पर अपहरण का वारंट है, लेकिन उनको मंत्री बना दिया. कानून मंत्रालय की शपथ दिला दी, ताकि वो मैनेज कर सकें और खेल खेलने के लिए 20 दिन का पूरा समय दिया गया. ये उसी का परिणाम है. अब पुलिस दिखाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही. प्रशासन लालू यादव और नीतीश के शह पर मिला हुआ है और ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम कर रहा है.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Delhi Visit: दिल्ली जाने से पहले लालू यादव से मिले नीतीश कुमार, बाहर आकर CM ने बताया क्या हुई बातचीत


'सीसीटीवी फुटेज की जांच करानी चाहिए'


सुशील कुमार मोदी आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करानी चाहिए. ये तो लालू यादव का दौर आ गया. अपहरण करने वालों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर समझौता कराया जाता था. जो भी कुछ हुआ नीतीश कुमार की जानकारी में हुआ लेकिन वो विवश हैं, बेचारे हैं. उनको लगता है कि मैं कुछ करूंगा तो लालू यादव नाराज ना हो जाएं.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कानून मंत्री का मंत्रालय बदला गया लेकिन 12 घंटे बाद तो इस्तीफा ही हो गया. 20 दिनों तक आपने बना के रखा. ये 20 तारीख की घटना है और कानून मंत्री से हटाया 10 दिनों के बाद. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ये सारा नाटक था और लालू यादव ने खुद कहा कि सुशील मोदी झूठ बोल रहे कार्तिक सिंह निर्दोष हैं. 


पटना के एसएसपी ने क्या कहा?


एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पूर्व कानून मंत्री कार्तिके सिंह पर अब गैर जमानती वारंट जारी होगा. 14 सितंबर को अगली तारीख है. एक सितंबर को कोर्ट की ओर उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. इसके बाद उन्हें मोकामा स्थित आवास पर खोजा गया और बीते रविवार को पटना के आवास में भी खोजा गया, लेकिन दोनों जगह वह नहीं मिले.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से मिलना चाहते थे, किसी ने नहीं सुनी