कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के भभुआ के वार्ड नंबर-16 की है, जहां चोरी के आरोप में भोलू केसरी नामक शख्स को बंधक बनाकर पीटा गया है. जानकारी अनुसार उसके मालिक ने उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, जब यह सूचना घायल के परिजनों को मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत भभुआ थाने में की. शिकायत पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को बंधन से मुक्त कराते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पीड़ित ने भभुआ थाने में पांच लोग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.


जुर्म कबूलवाने के लिए लगाया करंट


जानकारी अनुसार भोलू केसरी भभुआ शहर के एक दुकान में काम करता था. बीते दिनों दुकान में पैसों की चोरी हो गई थी, जिसके बाद दुकानदार और उसके साथी भोलू पर चोरी का आरोप लगाकर, बार-बार उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे. इस बीच जब उसने चोरी से इनकार किया तो उन्होंने भोलू केसरी को बंधक बना लिया और तीन दिनों तक उसकी खूब पिटाई की. यहां तक कि उसे बिजली के झटके भी लगाए, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. 


इस संबंध में जानकारी देते हुए भोलू केसरी ने बताया चोरी के आरोप में तीन दिनों तक बंधक बनाकर पांच लोगों ने उसकी पिटाई की. सभी उसे जबरन झूठा आरोप स्वीकारने के लिए कह रहे थे. जब उसकी मां उसे छुड़ाने के लिए पहुंची तो उन्होंने जमीन लिखने के लिए दबाव बनाया, जिसके बाद पुलिस की मदद ली गई. 


आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस


इधर, भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि शख्स को तीन दिनों तक बंधक बनाकर पिटने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुल पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.




यह भी पढ़ें -


बिहारः सुपौल में तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा कोसी का जलस्तर, ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे लोग


प्यार तूने क्या किया! पटना में Facebook लाइव के बाद प्रेमी ने किया सुसाइड, जाते-जाते कहा- बाबू दवाई लेती रहना