कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव में पुरानी चांदी का सिक्का बेचने के नाम पर व्यवसायियों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के महिला सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला व्यवसायियों को पुरानी चांदी का सिक्का दिलाने के नाम पर उन्हें बुलाती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायी के साथ मारपीट और लूटपाट करती थी.


12 लोग पहले जा चुकी है जेल


पुलिस हिरासत में ली गई बासमती देवी उर्फ मामी बताती है कि वह तनवीर के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देती थी, जिसके बदले में उसे एक हजार रुपये मिलता था. मालूम हो कि इस मामले में लगभग 12 लोग पहले जेल जा चुके हैं. यह महिला काफी दिनों से फरार चल रही थी, जिसकी आज गिरफ्तारी हुई है.


एसपी ने कही यह बात


इधर, इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चांद थाना का खरौली गांव जो पहाड़ी पर बसा हुआ है वहां एक गिरोह सक्रिय था, जो चांदी का सिक्का देने के नाम पर व्यवसायियों के साथ लूटपाट करता था. इस गिरोह के 12 सदस्य पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, अब एक और महिला की गिरफ्तारी हुई है.