जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद से इन दिनों भीड़ द्वारा एक युवक की पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि यह खबर है कि पिटाई से बुरी तरह घायल हुए युवक की इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई है. घटना जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र के फौलादपुर गांव की है.


मृतक के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर


मिली जानकारी अनुसार इस मामले में मृतक मोहम्मद नसीम के पिता के बयान पर पास के ही गांव नीरपुर के रहने वाले दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी के अलावा इशहकचक गांव के कई लोगों के खिलाफ शकुराबद थाना में देर रात मामला दर्ज किया गया है.


स्थानीय लोगों ने कही यह बात


इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद नसीम रोज अहले सुबह दौड़ने के लिए घर से निकल जाता था, लेकिन 29 सितंबर को इशहकचक गांव के आठ दस युवकों ने महिला से प्रेम प्रसंग की बात कहते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा था. लेकिन तीन अक्टूबर को ज्यादा तबियत खराब होने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मोहम्मद नसीम की मौत हो गई. परिजनों की ओर से सूचना दिए जाने पर मृतक के गांव पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.


एसपी मीनू ने कही यह बात


इस संबंध में एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि मृतक का किसी विवाहिता से प्रेम प्रसंग था और उन्हें ग्रामीणों ने एक सामुदायिक भवन में मिलते पकड़ा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने लड़के की जमकर पिटाई की. उसके बाद लड़के के परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए स्थानीय स्तर पर इलाज कराने लगे और ज्यादा तबियत खराब होने पर इलाज के पटना ले जाने के क्रम में लड़के की मौत हो गई है.


पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि इस मामले में परिजनों की शिकायत पर दो नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने नामजद एक और अज्ञात एक युवक को गिरफ्तार भी किया है और पूछताछ के लिए उस महिला को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे मृतक मिलने आया था. मॉब लिंचिंग जैसी कोई बात नहीं है.