Jehanabad Illegal Mini Gun Factory: लोकसभा चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए बिहार में जहानाबाद की पुलिस एक्टिव दिख रही है. जहानाबाद में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. भयमुक्त चुनाव को लेकर जहानाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्बाइन, पिस्तौल और हथियार बनाने के कई उपकरण जब्त किए हैं. अवैध मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


जहानाबाद पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बनाने और उसकी बिक्री करने का खुलासा करते हुए फैक्ट्री के संचालक को धर दबोचा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की है.


जहानाबाद में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा


दरअसल, बिहार के जहानाबाद पुलिस को टेहटा मेल रोड स्थित एक मकान में अवैध ढंग से हथियारों का निर्माण कर उसकी सप्लाई किए जाने का इनपुट मिला था. इसके आधार पर छापेमारी की गई और मिनी गन फैक्ट्री से कार्बाइन, थरनेट, दो लोडेड पिस्तौल समेत आठ- नौ हथियारों के अलावा कई उपकरण जब्त किए गए हैं. जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है.


चुनाव में हथियारों का किया जाना था इस्तेमाल!


प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव में हथियारों का इस्तेमाल करने के उद्देश्य से फैक्ट्री में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था. इस बात की जांच की जा रही है कि हथियारों के अवैध धंधे में और किन- किन लोगों की संलिप्तता है.


 जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार (13 अप्रैल) की देर रात तक हथियार बनाने और बेचने का धंधे करने वाले सतेन्द्र विश्वकर्मा के बारे में सटीक इनपुट के आधार पर एसटीएफ डी आई यू की टीम संदिग्ध छापेमारी की.


अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालक गिरफ्तार


एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि छापेमारी में अर्द्धनिर्मित चार देसी कार्बाइन, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और बड़ी संख्या में अर्द्ध निर्मित हथियार की बरामदगी की गई है. इस अवैध धंधे में संचालक के अलावा उनकी पत्नी की भी संलिप्तता रही है. नगर थाने में संचालक के खिलाफ तो भोजपुर में हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज है. संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.


भय मुक्त चुनाव को लेकर पुलिस सजग- एसपी


एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने आगे बताया कि जिले में भय मुक्त चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग है और कई तरह कार्रवाई की जा रही है, जिसमे 32 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की जा रही है. 1100 लोगों पर 107 के तहत बाउंड डाउन कराया गया है जबकि 1300 वारंट और कुर्की का भी निष्पादन किया गया है. जिले में 6 जगहों पर चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मकान मालिक ने किराएदार की 4 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, घर में नहीं था कोई