Bihar Lok Sabha Elections: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने रविवार को आरा लोकसभा क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी शिवगंज में भीमा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की. इस दौरान आरजेडी के मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी यादव भारत के प्रधानमंत्री बन रहे हैं? जो बोल रहे हैं देश में एक करोड़ रोजगार देंगे और 500 रुपए में गैस बांटेंगे. ऐसे ही बोल देने पर कोई टैक्स लगता है क्या...ऐसे ही बोलते रहते हैं. 


पिछले बार 2019 के चुनाव में आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार भी वही हालत रहेगी. एक भी सीट महागठबंधन को नहीं आएगी.


यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले आरके सिंह 


प्रधानमंत्री के मैनिफेस्टो लॉन्च के सवाल पर आरके सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जो बोलती है वो करती है. हमने 370 हटाने को कहा था हमने हटाया. तीन तलाक हमने कहा था हम हटाएंगे, हमने हटाया. जब हमारी सरकार आई तो देश हमारा 15वें पायदान पर था. अब 5वें पायदान पर है. अब हम जल्द ही देश के तीसरे अर्थव्यवस्था बनने वाले देश बनने वाला है. हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे. यहीं हमलोग की पहचान है हमलोग जो बोलते हैं वो करते हैं.


बीजेपी ने पूरे किए हैं सारे वादे


आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमलोगों ने एक कानून पास कराया महिला आरक्षण बिल, ताकि महिलाओं को भी संसद में आरक्षण मिलेगा. हमलोगों ने कहा हर घर पक्का करेंगे. साढ़े तीन करोड़ घर को पक्का कर दिया जो बचा है उसे करेंगे. हर घर बिजली पहुंचाना था तो पहुंचाया, जो बचे हैं उनके घर भी बिजली पहुंचाया जाएगा. हर घर नल से जल पहुंचाया. हर गरीब को 5 किलो अनाज देंगे. हर गरीब को आयुष्मान कार्ड दे रहे हैं. 


भारत के प्रधानमंत्री बोलते हैं चार जात है, गरीब, किसान, महिला और युवा है. देखिएगा वन नेशन वन इलेक्शन होगा और हमलोग यूनिफॉर्म सिविल कोड ला रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: CM नीतीश अचानक पहुंच गए JDU ऑफिस, वर्चुअल बैठक कर सीमांचल के नेताओं को दिए चुनावी मंत्र