जहानाबाद: बिहार में ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार की रात जहानाबाद डीएम नवीन कुमार शहर की सड़कों पर उतरे. डीएम आधी रात गरीबों कंबल बांटने निकले थे, लेकिन इस दौरान बीच सड़क पर ही वो गुरु जी बन गए. दरअसल, बीती रात जब जहानाबाद डीएम नवीन कुमार आधी रात को सड़कों पर गरीब और असहायों के बीच कंबल बांट रहे थे, इस दरम्यान एक महिला और बच्चे पर उनकी नजर पड़ गई.


ऐसे में डीएम ने महादलित परिवार से आने वाले मां-बेटे को न सिर्फ कंबल दिया बल्कि उन्हें स्कूल और शिक्षा का महत्व भी बताया. इस दौरान डीएम ने बच्चे से कुछ सवाल भी किया लेकिन इतने अधिकारियों को देख बच्चा असहज हो गया.


इधर, डीएम ने बच्चे की मां को बताया कि सरकार ने न सिर्फ बच्चों की मुफ्त शिक्षा बल्कि खाने और ड्रेस की भी व्यवस्था कर रखी है. उन्होंने महिला को बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे ही डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनते है और शिक्षा से ही सभी समस्याओं का हल निकल सकता है.


इस पर महिला ने भी डीएम को बच्चे को स्कूल भेजने का भरोसा दिलाया. बता दें कि रात्रि गश्ती में डीएम के साथ आईएएस अधिकारी डीडीसी मुकुल गुप्ता और एसडीओ निखिल धनराज के अलावे सीओ संजय कुमार अम्बष्ठ, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार और अपर समाहर्ता मार्गन सिन्हा भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें - 


नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास?

चुनाव में हार के बाद RJD के पोस्टर में लालू-राबड़ी की हुई वापसी, JDU नेता ने इस अंदाज में ली चुटकी