जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र में एक मछली कारोबारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पूरा मामला धामापुर टोला नूरपुर का है. मृतक की पहचान रविंद्र प्रसाद उर्फ बौधु यादव के रूप में की गई है. वह तालाब में मछली की रखवाली कर रहा था. मंगलवार (14 नवंबर) की रात बदमाशों ने सात गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.


घटना से नाराज ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धामापुर गांव के समीप जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर बिजली के पोल को रख दिया और हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर दलबल के साथ पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया.


रोज रात में तालाब के पास सोते थे बौधु यादव


परिजनों के अनुसार धामापुर गांव के पास रविंद्र प्रसाद उर्फ बौधु यादव ने मछली पालन किया था. तालाब की रखवाली करने के लिए रोज रात में वो तालाब के पास ही सोता था. मंगलवार की रात भी खाना खाने के बाद करीब नौ बजे तालाब की रखवाली करने चला गया था. रात में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.


बताया जाता है कि सुबह खेत पर पहुंचे गांव के लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा तो घर वालों को बताया. भाई राजेंद्र प्रसाद की मानें तो उनकी किसी से कोई आपसी दुश्मनी भी नहीं थी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.


घोसी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि तालाब की रखवाली कर रहे किसान रविंद्र यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रामबली प्रसाद यादव और जहानाबाद विधायक सुदय यादव भी मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: रोहतास में मर्डर करने के बाद भाग रहे थे बदमाश, ग्रामीणों ने 2 को पकड़कर मार डाला, तीसरे की हालत गंभीर