आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे को लेकर दिए गए बयान पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव राजनीति में तड़पते रहेंगे क्योंकि बिहार की जनता 2025 में उनका राजनीति में 'पिंडदान' करने के लिए तैयार है.

Continues below advertisement

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने क्या कहा था?

दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी के गया जी आगमन को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं."

जदयू के नेता नीरज कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव के दो पुत्र और दो पुत्रियों ने उनका राजनीति में पिंडदान पहले ही कर दिया है. बोधगया ज्ञान की भूमि है। लालू यादव चरवाहा विद्यालय के 'कुलाधिपति' रहें हैं. स्वाभाविक रूप से पुरखों का और जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने वाले लालू यादव की राजनीति पहले से ही संक्रमित, क्षतिग्रस्त है.

Continues below advertisement

उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव को दुश्मन खोजने की जरूरत नहीं, घर के लोग ही आपकी राजनीति में आग लगाने के लिए पर्याप्त हैं. पारिवारिक लोगों ने राजनीति में आपका पिंडदान पहले ही कर दिया है. जदयू नेता नीरज कुमार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विकास की सौगात लेकर आ रहे हैं. विकास पुरुष नीतीश कुमार का शान-ए-विकास है.

करोड़ों रुपये की योजनाओं का होगा उद्घाटन 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के गयाजी आने वाले हैं और करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पहली ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस, गया और दिल्ली के बीच चलेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन, बौद्ध सर्किट ट्रेन, वैशाली और कोडरमा को जोड़ेगी. इनका उद्देश्य रेल संपर्क बढ़ाना, यात्रा को आसान करना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान...', PM मोदी के दौरे से पहले लालू यादव का बड़ा बयान