Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस की प्रतिक्रिया आई है. पटना में आईएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर वे (निशांत) राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है. नई पीढ़ी को राजनीति में आना ही चाहिए. ये तो स्वाभाविक बात है कि एक पीढ़ी दूसरी पीढ़ी के लिए जगह खाली करती है. नई पीढ़ी के लोग अगर राजनीति में नहीं आएंगे तो देश और राज्य का नेतृत्व कौन करेगा.
जेडीयू एमएलसी से पूछा गया कि नीतीश कुमार परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ संविधान में नहीं लिखा गया कि राजनीतिज्ञ का बेटा राजनीति में नहीं आएगा. अगर वो परिश्रम और मेहनत करता है और सामाजिक समस्याओं के प्रति रुचि लेता है तो कोई भी आ सकता है.
BJP नेता की भी आई प्रतिक्रिया
दूसरी ओर बीजेपी के नेता भी निशांत को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीते गुरुवार को निशांत कुमार को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा था. कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि निशांत राजनीति में आएं. तेजस्वी के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव दो अर्थी भाषा बोल रहे हैं वो मित्रता नहीं निभा रहे. उनको अपने ऊपर आता संकट दिखाई दे रहा है. वो डरे हुए हैं कि अगर मुख्यमंत्री के बेटे राजनीति में आ जाएंगे तो मेरा क्या होगा. इस व्याकुलता में वो बयान दे रहे हैं.
अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सम्मानित मुख्यमंत्री हैं 2025 के सम्मानित मुख्यमंत्री रहेंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते वो पार्टी के निर्णय लेने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि आपके (तेजस्वी) पिता आपको मुख्यमंत्री बनाने के लिए घृतराष्ट्र बने हुए हैं. आपको दुर्योध्न के जैसे कुर्सी देने के लिए व्याकुल हैं. ऐसे में आप (तेजस्वी) ऐसे बयान दे रहे हैं. गुड़ खाते हैं गुलगुले से परहेज करते हैं.
यह भी पढ़ें: BJP-RSS के लोग नहीं चाहते नीतीश के बेटे राजनीति में आएं? तेजस्वी के बयान पर गिरिराज सिंह ने बताई सही बात