Bihar News: आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार (27 फरवरी) को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आएं तो जेडीयू बच सकती है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि वो राजनीति में आएं. तेजस्वी के दावे के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में बयान दिया कहा कि हर किसी को राजनीति में आने का अधिकार है. संविधान किसी को भी ऐसा करने से नहीं रोकता है.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जब तेजस्वी यादव ने खानदानी पार्टी बनाई हो, लालू यादव आज तक परिवार से बाहर न निकले हों, नीतीश कुमार तो 20 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने बेटे निशांत को राजनीति में नहीं आने दिया. वे चाहते तो बेटे को राज्यसभा भेज सकते थे, विधायक-एमपी का चुनाव लड़ा सकते थे.
'लालू यादव की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव की तरफ उन्होंने (नीतीश कुमार) परिवारवाद का कभी पोषण नहीं किया. इसलिए तेजस्वी यादव बेकार चिंतन में लगे हैं. लालू यादव की तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. निशांत अपने ढंग से राजनीति में आने के लिए तैयार हैं तो उनको मना भी कोई नहीं करता है और न ही करना चाहिए.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे'
केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि एक तरफ एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के नेता कह रहे कि वोट पीएम मोदी के चेहरे पर मिलेगा. इस पर जवाब दिया नरेंद्र मोदी देश की 140 करोड़ जनता के नेता हैं. इसे कोई नकार नहीं सकता. पीएम मोदी की सकारात्मक सोच को आज पूरी दुनिया मान रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार 20 साल से आगे बढ़ रहा है इसको भी कोई नकार नहीं सकता. डबल इंजन की सरकार है नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम बिहार का चुनाव लड़ेंगे.
'चोरों को सब चोर नजर आते हैं'
तेजस्वी यादव की एक टिप्पणी पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि यह गांवों में कही जाने वाली कहावत है, 'चोरों को सब चोर नजर आते हैं. क्योंकि लालू यादव की सरकार 'गैंगस्टरों' की सरकार रही, इसलिए वे दूसरों को भी उसी नजरिए से देखते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार में विधायक को मारने की साजिश? आवास के बाहर लगे नेम प्लेट बोर्ड को तोड़ा, शंकर सिंह ने मांगी CM से सुरक्षा