JDU  Minister Jama Khan: बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए प्रश्न खड़े किए हैं कि ऐसा कुछ भी न हो जिससे किसी धर्म के लोगों को परेशानी हो जाए. उनको यह महसूस हो कि उनके साथ अन्याय हुआ है. ऐसा कुछ भी न हो, जिससे किसी को चोट पहुंचे. JPC की रिपोर्ट पेश होनी है, लेकिन ऐसा कुछ न हो जिससे किसी को ठेस पहुंचे. 

जमा खान ने वक्फ संसोधन विधेयक पर क्या कहा?

जमा खान ने कहा कि तमाम समाज धर्म के लोग देश में रहते हैं. सबने त्याग और तपस्या से देश को आगे बढ़ाया है. सीएम नीतीश सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलते हैं. वक्फ संशोधन विधेयक में क्या क्या है वो अभी क्लियर नहीं है. रिपोर्ट आई नहीं है. इसलिए कन्फ्यूजन है. कुछ बिंदु ऐसे हैं, जो देश के लिए नुकसानदायक हैं. उस पर लिखकर हम लोग दिए हैं. उन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए. JPC में सभी दलों के लोग हैं. उनकी बात सुनते हुए काम हो. देश में भाईचारा सौहार्द बना रहना चाहिए. देश में रहने वाले किसी एक को दुख होगा तो पूरा देश परेशान होगा. 

बता दें कि वक्फ संसोधन विधेयक पर JPC की रिपोर्ट लोकसभा में बजट सत्र में पेश होगी. इसी सत्र में केंद्र सरकार इस विधेयक को पारित करा सकती है, लेकिन NDA में असंतोष देखने को मिल रहा है. वहीं केंद्र का कहना है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का मकसद डिजिटलीकरण, बेहतर ऑडिट, बेहतर पारदर्शिता और अवैध रूप से कब्जे वाली संपत्तियों को वापस लेने के लिए कानूनी सिस्टम में सुधारों को लाकर इन चुनौतियों को हल करना है. 

विपक्ष का संघीय ढांचे को खतरा पहुंचाने का आरोप 

वहीं विपक्ष आरोप लगा रहा है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के हक को कमजोर करेगा और भारत के संघीय ढांचे को खतरा पहुंचा सकता है. विपक्ष ने सत्तारूढ़ दल पर वक्फ बोर्डों की स्वायत्तता को कमजोर करने और मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए विधेयक का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में रोजगार की राजनीति: चुनावी साल में सरकारी नौकरियों का बड़ा दांव