Nitish Cabinet Meeting: बिहार के विकास को लेकर मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. नॉर्थ बिहार के इलाकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो प्रगति यात्रा हुई थी, उस समय मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की घोषणाएं की थीं. उस पर भी मुहर लगी है. अभी तक 188 योजनाओं की घोषणा हो चुकी है, जो 20000 करोड़ से ऊपर की योजना है. उसी में से आज 82 योजनाओं को कैबिनेट ने मंजूरी दी है, 39 योजनाओं की घोषणा पहले ही हो चुकी है. कैबिनेट में प्रगति यात्रा से अलग भी कई अन्य एजेंडों पर स्वीकृति मिली है.

पथ निर्माण विभाग के 41 प्रस्ताव पर मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान दी गई योजनाओं में पथ निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग की सबसे अधिक घोषणाओं पर मुहर लगी है. पथ निर्माण विभाग के 41 प्रस्ताव पर मुहर लगी है, जबकि जल संसाधन विभाग के 12 ऐजेंडे पर मुहर लगी है.

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनेगा, जो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह होगा. इसके लिए कंसल्टेंट का चयन करने की मंजूरी दे दी गई है. काशी विश्वनाथ की तरह ही अब सोनपुर में भी हरिहरनाथ नाथ मंदिर का नजारा दिखेगा.

वहीं उद्योग विभाग के जरिए निवेश की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. कोसी तटबंध का सुदृढ़ीकरण होगा. छपरा में पदाधिकारी का निवास स्थल बनेगा. बांका में पॉस्को न्यायलय बनेगा. कैबिनेट में आज दो डॉक्टर को डिसमिस करने का भी निर्णय लिया गया है.

खेल निदेशालय पटना कार्यालय का गठन

खेल विभाग बिहार पटना को आवंटित कार्यों के संपादन एवं सम संचालन के लिए खेल विभाग अब पटना के अंतर्गत खेल निदेशालय पटना कार्यालय का गठन होगा. इसकी स्वीकृति आज कैबिनेट में मिली है. 2025 में विश्व महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें खर्च होने वाले 8 करोड़ 25 लाख 72729 की मंजूरी आज कैबिनेट में मिली है. 7 मार्च से 12 मार्च तक राजगीर में के स्टेडियम में इस खेल आयोजन होगा, इसमें 15 देश के खिलाड़ी भाग लेंगे.

महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में जो 15 देश भाग लेंगे उसमें भारत, पोलैंड, रोमानिया, केनिया, युगांडा, अर्जेंटीना, ईरान, चाइनीज ताइपे, नेपाल, जापान, कोरिया ,थाईलैंड, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः Watch: 'जो गंगा किनारे…', धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 'मोक्ष' वाले बयान पर संसद में गरजे पप्पू यादव, जानें क्या कहा