एक बार फिर एनडीए के सहयोगी और लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार में अपनी ही नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और उसे निकम्मा बताया. इस पर  जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं आरजेडी और कांग्रेस ने उन्हें एनडीए छोड़ने की सलाह दी है.

नीरज कुमार ने चिराग पर क्या कहा?

उन्होंने बिना नाम लिए चिराग पासवान पर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा, "अति से बचना चाहिए. उनका शरीर कहीं और आत्मा कहीं और है. ये दर्द खत्म नहीं हो सकता. अगर उनका मन व्यथित है, तो वो जानें, लेकिन पीएम मोदी और अमित शाह को सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा है."

वहीं बीजेपी नेता और मंत्री हरि सहनी का चिराग पासवान के बयान पर अजीबोगरीब बयान आया है. उन्होंने कहा कि हवा के बहाव की वजह से टकराव हो रहा है. चिराग पासवान के बयान पर बीजेपी नेता ने कहा कि चिराग पासवान हमारे साथ मजबूती से हैं. अभी का मौसम ही ऐसा है, इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. चिराग पासवान परिपक्व नेता है, उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है. 

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चिराग का दोहरा चरित्र नहीं चलेगा. चिराग पासवान को बिहार की चिंता है तो कुर्सी को लात मार दें. ये कोई फ़िल्मी दुनिया नहीं है, जमीन पर आईए और इस्तीफ़ा दीजिए. बिहार की जनता को कब तक धोखा दोगे? चिराग को हिम्मत और हौसला दिखाना चाहिए सिर्फ बयान देने से काम नहीं चलेगा."

विपक्ष ने बीजेपी को लपेटा

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि "चिराग पासवान आपके शर्म पर सत्ता हावी क्यों है? चिराग पासवान ने माना कि बिहार में अपराध है तो इस हालत का जिम्मेदार कौन है?". विपक्ष का तो यहां तक कहना है कि बीजेपी चिराग पासवान से ये सब इसलिए कहलवा रही होगी ताकि नीतीश कुमार की सीटें कम हो जाएं. पिछली बार भी चिराग पासवान ने आरजेडी, कांग्रेस की बजाय नीतीश कुमार पर हमला बोला था. 

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार में शर्मनाक घटना! चलती एम्बुलेंस में महिला होमगार्ड अभ्यर्थी से गैंगरेप