भागलपुरः सुल्तानगंज प्रखंड की काली दोमट मिट्टी आम के लिए बेहतरीन माना जाता है. इसकी वजह से यहां का जर्दालु आम और उसके स्वाद को लोग खूब पसंद करते हैं. 2007 से देश के तमाम विशिष्ठ और अति विशिष्ठ लोगों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जर्दालु आम सौगात के रूप में भेज रहे हैं. रविवार को दो हजार जर्दालु आम के पैकेट को बिहार भवन नई दिल्ली भेजा गया.


सुल्तानगंज के महेशी तिलकपुर की मधुवन नर्सरी में रविवार को प्रभारी जिला कृषि दिलीप कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मनी ने आम की पैकिंग करवाई. बिहार सरकार के निर्देश पर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जर्दालु आम की सौगात भेजने की तैयारी करते दिखे.


विक्रमशिला एक्सप्रेस से भेजा गया आम


उन्होंने बताया कि 2000 जर्दालु आम का पैकेट बिहार भवन नई दिल्ली को जाना है. वहां से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विशिष्ट लोगों के पास सौगात को पहुंचाया जाएगा. जर्दालु आम को विक्रमशिला एक्सप्रेस से पार्सल द्वारा भेजा गया है. मैंगों मैन अशोक चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा मधुबन नर्सरी से 15 सालों से जर्दालु आम भेजा जा रहा है.


सात दिनों तक नहीं आएगी कोई खराबी


इस साल भी 2000 जर्दालु आम का पैकेट बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के भेजा जा रहा है. जर्दालु आम के एक पैकेट में पांच किलो आम है. इस आम की खासियत है कि सात दिनों तक कोई खराबी नहीं आएगी, उसी तरह से इसकी पैकिंग की गई है. इसके अलावा पकने के बाद इसमें काफी बढ़िया सुंगध भी आता है. यह भागलपुर जिले में ही ज्यादा होता है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः BJP से निलंबित होने के बाद टुन्ना पांडेय को अब RJD से बुलावा, दिया गया ये ‘ऑफर’