जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज (मंगलवार) को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे, जहां श्री बलिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर जोरदार हमला किया. 

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा तंज

प्रशांत किशोर ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि वोट लेने के लिए जिन युवाओं पर लाठी चलवाते हैं, उनको लोन देने की बात करते हैं. एक ओर लोन देते हैं, दूसरी ओर पेपर लीक भी करा देते हैं. यह पेपर लीक कराने वाली, नौकरी बेचने वाली और युवाओं पर लाठी चलाने वाली सरकार है, लेकिन बिहार के लोगों को अब नीतीश कुमार का पैसा नहीं चाहिए, उन्हें अब नीतीश कुमार की कुर्सी खाली चाहिए.

वहीं उन्होंने पीएम मोदी के हालिया पूर्णिया दौरे पर भी हमला किया और कहा कि "बिहार में चुनाव है तो मोदीजी आएंगे ही. अपनी बात कहेंगे, देश-दुनिया में क्या हो रहा है वो कहेंगे. राहुल गांधी को गाली देंगे, लेकिन यह नहीं बताएंगे कि बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी? मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री कब लगेगी, यहां के युवाओं को सूरत में मजदूरी करने क्यों जाना पड़ता है?"

Continues below advertisement

सांसद संजय जायसवाल पर भी पलटवार

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल को देश में कोई जानता नहीं था. मेरा नाम ले रहे हैं, तब खबरों में बने हुए हैं. वो चार दिन में फड़फड़ा कर खुद गिर जाएंगे." उन्होंने आगे कहा कि संजय जायसवाल ने मुझे जेल भिजवाने की बात कही है. बिहार और दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार है. हम यहीं आपके सामने हैं. उनमें हिम्मत है तो हमको जेल में डलवा दें.