बिहार सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बिहार के सात डीएसपी का तबादला किया गया है, जो 16 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा.
इन अधिकारियों का हुआ ताबादला
राजधानी पटना में तीन अधिकारियों ऋत्विक शिव रंजन, आकाश किशोर और शत्रुघ्न कुमार मंडल को विशेष सुरक्षा समूह, पटना में नियुक्त किया गया है. ये सभी अधिकारी पहले यातायात, सीआईडी और आधुनिकीकरण शाखा समेत विभिन्न विभागों में कार्यरत थे.
ऋत्विक शिव रंजन नवादा में डीएसपी (यातायात) के पद पर कार्यरत थे, तो आकाश किशोर पटना में अपराध अनुसंधान विभाग (CID) में कार्यरत थे. वहीं शत्रुध्न कुमार मंडल एसएसओ एवं आधुनिकीकरण विभाग में डीएसपी थे, जो अब एसएसजी का हिस्सा होंगे.
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के पद पर रहे फखरे आलम को अररिया का यातायात पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है. दीवान एकरार खान (2024 बैच प्रोन्नति) को अररिया से स्थानांतरित कर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-7, कटिहार भेजा गया है. उनकी जगह मनोज कुमार सिंह को अररिया में डीएसपी (मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी गई है. इकराम खान को पुलिस उपाधीक्षक विशेष सशस्त्र पुलिस और राजेश रंजन को पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
चुनाव से पहले पुलिस महकमे में फेरबदल
बिहार सरकार ने चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ये पुलिस महकमे में ये प्रशासनिक फेरबदल किया है. अपराध से जुड़ी कई गंभीर चुनौतियां पटना समेत कई जिलों में लगातार सरकार के सामने खड़ी हुई हैं. इन्हीं परिस्थितियों से निपटने और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल किया गया है. चुनाव से पहले कई और प्रशासनिक फेरबदल किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सिवान में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भिड़े समर्थक, लगे नारे, गरमाया माहौल!