पटना: बिहार में इन दिनों बड़े अधिकारी काफी चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले आईएएस अधिकारी केके पाठक (KK Pathak) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था तो अब अग्निशमन के आईजी विकास वैभव (IG Vikas Vaibhav) का ट्विटर पोस्ट वायरल हुआ है. इस मामले में अब उन पर नोटिस जारी हो गया है. 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. विकास वैभव मुश्किल में पड़ गए हैं.


नोटिस में विकास वैभव द्वारा लगाए गए आरोपों को विभाग ने कानून का उल्लंघन और बेबुनियाद बताया है. नोटिस में कई तथ्यों को देते हुए 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा है. विकास वैभव को यह नोटिस महानिदेशक महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा पटना की ओर से जारी किया गया है. उनकी ओर से ट्विटर पोस्ट को लेकर सवाल किया गया है और वरीय पदाधिकारी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास की बात कही गई है.


कार्रवाई की लिखी गई बात


विकास वैभव को जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि आपका यकृत अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियम 3(2A)3(2B) के प्रावधानों के प्रतिकूल है. वायरल मैसेज में आपने रिकॉर्डिंग की बात कह उसे पब्लिक डोमेन में लाया है. इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा कार्यालय की बैठक में होने वाली चर्चाओं की रिकॉर्डिंग की जाती है. यह आपकी अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं विधि विरुद्ध कार्य का द्योतक है. कृपया 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें. यह भी लिखा गया है कि क्यों नहीं आपके इस आचरण के लिए कार्रवाई के लिए अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए.


बता दें कि नौ फरवरी की सुबह विकास वैभव ने अपने ट्विटर पर डीजी शोभा अहोतकर को लेकर लिखा था कि वो मैडम से गाली सुनते हैं. हालांकि ट्वीट डिलिट कर दिया लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. ट्वीट में लिखा था- "आईजी मुझे होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से आनवश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. (रिकार्डेड) परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है."


यह भी पढ़ें- IPS Vikas Vaibhav Tweet: IPS विकास वैभव को DG शोभा अहोतकर देती हैं गाली? IG का स्क्रीनशॉट वायरल