पटना: बिहार में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारी काफी चर्चे में हैं. कुछ दिन पहले सीनियर आईएएस केके पाठक (IAS KK Pathak) का गाली देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था. अब आईपीएस विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने उन पर बेवजह गाली देने का आरोप लगाया है. हालांकि विकास वैभव के ट्विटर पर यह अब ट्वीट नहीं दिख रहा है. ट्वीट करने के बाद डिलीट कर दिए होंगे.
'मन आज वास्तव में द्रवित है'
आईपीएस विकास वैभव के ट्वीट का स्क्रीनशॉट में लिखा है कि 'आईजी मुझे होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था और तब से ही सभी नव यायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से आनवश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. (रिकार्डेड) परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.'
आईएएस केके पाठक का हुआ था वीडियो वायरल
विकास वैभव बिहार के सबसे चर्चित आईपीएस में से एक हैं. विकास वैभव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर 'लेट्स इंस्पायर बिहार' मुहिम चलाते हैं. इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यों से जुड़ें हुए हैं. वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले सीनियर आईएएस केके पाठक का दो वीडियो वायरल हुआ था.इसमें वह अधिकारियों के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. केके पाठक आईएएस अधिकारी को गाली दे रहे हैं. ये वीडियो मीटिंग के दौरान का ही था. वीडियो के वायरल होने के बाद में बिहार राजनीति शुरू हो गई थी. इसके साथ ही कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए थे.
ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathore की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कैमूर की घटना, सिंगर बोलीं- हर्जाना मांगने पर मालिक ने की अभद्रता