छपरा: बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद शुक्रवार को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा रूपेश की पत्नी नीतू सिंह से मिलने छपरा उनके पैतृक आवास पर पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने रूपेश की पत्नी से मुलाकात की और उन्हें घटना से शामिल अन्य तीन लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. वहीं, उनके पूर्व की मांग के आलोक में उन्हें एक बॉडीगॉर्ड भी मुहैया कराया गया. जो उनकी और उनके परिजानों की सुरक्षा में तैनात रहेगा.


सुरक्षा की लगाई थी गुहार


बता दें कि पति रूपेश सिंह की हत्या के बाद नीतू सिंह ने खुद के और उनके परिजानों की जान पर खतरा बताते हुए सरकार और प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी. ऐसे में आज एसएसपी ने उनकी सुरक्षा में एक बॉडीगार्ड की तैनाती कर दी है.


एसएसपी ने कही ये बात


परिजनों से मुलाकात के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि 24 दिनों के बाद आज रूपेश के परिजनों मुलाकात हुई. घटना के बाद मैं परिजनों से मिल नहीं पाया था, इसलिए आज मैं उनसे मिलने आया हूं. उन्होंने कहा कि मिलने का मुख्य मोटिव परिजनों को यह बताना और समझाना था कि जो घटना हुई है, उसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, बाकी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.


जांच से परिजन दिखे संतुष्ट


एसएसपी ने बताया कि उन्होंने रूपेश सिंह के पत्नी नीतू सिंह को यह बात बताई कि किस तरह से वे अपराधियों तक पहुंचे हैं और किस मोटिव से हत्या की गई थी. उन्होंने कहा कि रूपेश की पत्नी से मैंने घंटों बातचीत की और उन्हें पूरी जानकारी दी. मुझे नहीं लग रहा है कि परिजनों को हमारे काम पर किसी तरह का कोई संदेह है. बातचीत के दौरान वे पूरी तरह से संतुष्ट दिखे.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: सोमवार से छठी से आठवीं तक के बच्चे जाएंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स डायरेक्टर को लगाई फटकार, जारी किया शोकॉज नोटिस