Chhath Puja Railways Special Trains: छठ महापर्व पर लाखों की संख्या में परदेस में रहने वाले लोग अपने घर आए थे. अब वापस जाने के लिए ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. बिहार से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों में जहां लोग काम करते हैं वहां की ट्रेनों में सीटें फुल हैं. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से पटना, गया, बरौनी, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयंबटूर, जोधपुर और लोकमान्य तिलक के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों में आप टिकट देख सकते हैं.


मंगलवार (21 नवंबर) को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. 23 नवंबर से बिहार के अलग-अलग जगहों से कई ट्रेनों का परिचालन होगा. अगर आप भी बाहर जाने के लिए ट्रेन देख रहे हैं और टिकट नहीं मिल रहा है तो इन ट्रेनों में एक बार टिकट देख सकते हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट.


आरा-बक्सर-डीडीयू के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए ट्रेन (23 नवंबर से)


गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पटना से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 02247 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 04001 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन पटना से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी.


मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए ट्रेन (23 नवंबर से)


गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.40 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 05527 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जयनगर से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 05571 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी.


23 नवंबर से देश के अन्य शहरों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें


गाड़ी सं. 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन पटना से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 02304 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन पटना से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.15 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 04812 दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दानापुर से 20.50 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22.40 बजे प्रस्थान करेगी.


गाड़ी सं. 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी.


यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी कर्मियों का DA बढ़ा, रोजगार के लिए गरीब व्यक्ति को मिलेंगे 2 लाख, नीतीश कैबिनेट में 40 प्रस्ताव पास