पटना: लखीसराय में छठ के मौके पर सुबह वाले अर्घ्य के दिन एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मारने के मामले में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जवाब मांगा है. मंगलवार (21 नवंबर) को बीजेपी नेता समेत श्रेयसी सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जब प्रशासन को बार-बार परिजनों की ओर से इस मामले में बताया गया था तो कड़े एक्शन क्यों नहीं लिए गए? क्यों इस बात का संज्ञान नहीं लिया गया?


श्रेयसी सिंह ने कहा कि सब जगह बैठकर मीटिंग हुई थी कि किस तरह घाट पर सुरक्षा रहेगी. क्या लॉ एंड ऑर्डर होगा, क्या एक्शन होगा. जब इतना हो गया तो पुलिस कहां थी? एक आदमी ने छह लोगों पर गोली चलाई. 10 कारतूस बरामद हुए हैं तो पुलिस कहां थी? मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ेगा.


महिलाओं के साथ हो रही घटनाएं


बीजेपी विधायक ने कहा कि जो आपराधिक घटना हुई है और जिस महिला के साथ हुई है उसकी निजी तस्वीर को प्रशासन ने वायरल किया है. पर्सनल फोटो को वायरल नहीं करना चाहिए था. महिलाओं के अत्याचार की बात करें, सम्मान की बात करें, जब-जब मुख्यमंत्री सामने आते हैं तो कहते हैं कि सबसे ज्यादा सम्मान उन्होंने किया है. सच ये है कि महिलाओं का मजाक बनाकर रख दिया गया है. कहा कि आज जितनी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं अधिकतर महिलाओं के साथ हो रही है. चाहे विधानसभा की बात हो, लखीसराय या जमुई की बात हो, ना तो मुख्यमंत्री की ओर से सम्मान किया जा रहा है, ना सरकार और ना प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.


'कैसे कोई अकेले कर सकता है ये काम?'


गोलीबारी के मामले को लेकर श्रेयसी ने कहा कि प्रशासन कहता है कि घटना के तुरंत बाद पांच मिनट में वो लोग पहुंच गए थे. जब पांच मिनट में पहुंच गए तो अपराधी भागा कैसे? सुबह के दिन हमलोग अर्घ्य देने जाते हैं तो घाट से लौटते समय काफी भीड़ होती है. ऐसे में कैसे कोई अकेला व्यक्ति इस तरह का काम करके भाग सकता है? 


यह भी पढ़ें- Brishin Patel: 'बर्बाद कर देंगे...', अश्लील फोटो भेजकर पूर्व मंत्री वृषिण पटेल से महिला ने मांगे 50 लाख रुपये