पटना: देश भर में हाल ही पास हुए कृषि कानून के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया है. किसानों के भारत बंद का बिहार में भी सुबह से असर देखने को मिल रहा है. बिहार के हाजीपुर, जहानाबाद, खगड़िया, दरभंगा समेत अन्य जिलों में किसान और महागठबंधन कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतर कर किसानों की आवाज बुलंद करने के साथ ही बंद को सफल बनाने में जुट गए हैं.


बिहार के जहानाबाद में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन समर्थकों ने एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों के टायर की हवा निकाल कर किया काको मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया है. वहीं, बंद समर्थकों ने पटना-गया रेल खण्ड पर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है. साथ ही सभी सड़कों पर टायर जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.



इधर, बिहार के हाजीपुर में सुबह-सुबह ही किसानों के भारत बंद का असर दिखने लगा है. किसानों ने टायर जलाकर हाजीपुर से राजधानी पटना को जोड़ने वाली मार्ग को जाम कर दिया है. हाजीपुर के जढुआ बाजार के समीप किसानों का कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर आगजनी करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं.


बिहार के दरभंगा में किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग को लेकर भाकपा माले ने जिले के लहेरियासराय स्टेशन पर सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस को रोक दिया. आंदोनकरी कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ कर नारेबाजी हैं. बिहार प्रदेश माह सचिव युवा राजद के मो.कलाम ने दरभंगा कुशेश्वरस्थान मुख्य पथ को गंज चौक पर टायर जला जाम कर दिया है.


इधर, बिहार के खगड़िया में किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर जमकर बबाल काट रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता NH-31 को बस स्टैंड चौक के पास जाम कर सड़क पर आगजनी कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जाप नेता रणवीर कुमार ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कानून को वापिस नहीं ले लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.