जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया. पश्चिम चंपारण में पीके ने कहा कि अगर नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं तो तेजस्वी यादव दुर्योधन हैं. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने ही तो इस राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार को समाज का भाग बनाया, 15 साल बिहार को गर्त में पहुंचाया. 

Continues below advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार की एक-एक जनता जानती है कि इनसे (आरजेडी) ज्यादा भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृत्ति वाले कोई और नेता बिहार में नहीं आए... 15 साल में इनके मां-बाबू जी के राज में बिहार गर्त में गया. तीन साल जब ये उपमुख्यमंत्री रहे तो इन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि और उसको खराब ही किया है. तेजस्वी यादव का अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलना ऐसा है जैसे शेर लोगों को शाकाहारी होने की शिक्षा दे."

'राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं, उनके…' 

दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में गुरुवार को गोपालगंज का भी दौरा किया. सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. पीके ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर उनके फोकस में नहीं हैं. इस पर पीके ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं, उनके फोकस में बिहार का युवा नहीं, बल्कि देश और मोदी हैं. 

Continues below advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोगों को बिहार से मतलब है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री के परिवार से हैं, प्रधानमंत्री के बेटे हैं. उनके फोकस में प्रशांत किशोर या बिहार कैसे आएगा! उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के युवाओं से मतलब नहीं है. उनको लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से मतलब है, लेकिन प्रशांत किशोर को बिहार के युवाओं से मतलब है. बता दें कि प्रशांत किशोर का गुरुवार को गोपालगंज के अलावा पश्चिम चंपारण में 'बिहार बदलाव यात्रा' का कार्यक्रम था.