2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. नेताओं की ओर से सीटों पर दावा ठोका जा रहा है. हालांकि महागठबंधन की बात करें या फिर एनडीए की दोनों में कहीं भी सीट शेयरिंग को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है. हालांकि अंदर ही अंदर बात हो रही है. इस बीच सीटों को लेकर एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को एक बड़ा बयान दिया है.
'कम से कम 7-8 विधायक होंगे तो…'
जीतन राम मांझी के अनुसार एनडीए में उन्हें कम से कम 17-18 सीटें चुनाव लड़ने के लिए चाहिए. गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'हम' पार्टी को अभी निबंधित पार्टी का दर्जा है. ज्यादा सीटें मिलेंगी और उनके कम से कम 7-8 विधायक होंगे तो मान्यता प्राप्त पार्टी होगी.
'सामूहिक रूप से जो तय होगा वह स्वीकार है'
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि 'हम' पार्टी को दो लोकसभा और एक राज्यसभा देने का वादा किया गया था. उसके अनुसार 17-18 सीट मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग में कोई मतभेद नहीं है. अधिक सीटों के लिए हम लोग लड़ाई नहीं करने जा रहे हैं. सामूहिक रूप से जो तय होगा वह स्वीकार है.
'2020 में अपना हाल देख चुके हैं चिराग पासवान'
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक ऐसा भी बयान दिया कि उन्होंने चिराग पासवान की टेंशन बढ़ जाएगी. मांझी ने कहा कि चिराग पासवान को जो सीट दी जाएगी वह स्वीकार करेंगे. निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान 2020 के चुनाव में अपना हाल देख चुके हैं.
एनडीए में किसे मिल सकती हैं कितनी सीटें?
बता दें कि एनडीए में सीटों को लेकर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है. हालांकि जो चर्चा है उसके अनुसार, जेडीयू 102 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बीजेपी की बात की जाए तो 101, एलजेपी (रामविलास) को 20, हम और आरएलएम को 10-10 सीटें मिल सकती हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो मांझी 7-8 अधिक सीटों के लिए प्रेशर बनाते नजर आ रहे हैं.