पटना/रांची: ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल में दो दिन छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल से ईडी को 20 से ज्यादा शेल कंपनियों की जानकारी मिली है जिसके जरिए काली कमाई को सफेद किया जाता था. अस्पताल के कंप्यूटर और लैपटॉप के हार्ड डिस्क को ईडी ने खंगाले हैं. इससे भी अहम सबूत हाथ लगे हैं.


अस्पताल से ही अलग-अलग जगहों पर 150 करोड़ के निवेश की जानकारी मिली है. पूजा सिंघल के 18 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है जिसमें से एक ठिकाना यह अस्पताल भी था. सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल के अन्य ठिकानों से बेनामी संपत्ति के कागजात भी मिले हैं. ऐसे भी दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं जिसमें सत्ता से जुड़े लोग और अन्य बड़े लोगों के नाम हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: रेचल के साथ कोलकाता घूम रहे हैं तेजस्वी यादव, दक्षिणेश्वर काली मंदिर में किया दर्शन, सामने आईं तस्वीरें


मनी लॉन्डरिंग की भी जांच कर रही ईडी


बता दें कि पूजा सिंघल के सीए सुमन को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके घर से 17 करोड़ से ज्यादा नकद मिले थे. उसने बताया था कि यह नकद उसके हैं लेकिन बीजेपी आरोप लगा रही और ईडी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि यह कैश पूजा सिंघल के हैं. मनरेगा घोटाला के पैसों की मनी लॉन्डरिंग की जांच ईडी कर रही है.


मनरेगा घोटाला करने का भी है आरोप


सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल पर आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन, सीए हेमंत एवं उनके भाई बसंत को सस्ते दाम पर खान आवंटन करने का भी आरोप है. यह भी आरोप है कि रेत खनन के लिए ठेके उन्होंने अपने पसंद के ठेकेदारों को दिए हैं. खूंटी और चतरा में मनरेगा घोटाला करने का भी आरोप है. वह 2008 में खूंटी की उपायुक्त थीं. वह अभी खनन व उद्योग सचिव व जेएसएमडीसी की निर्देशक भी हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'क्या CM नीतीश कुमार गुंडा हैं?' RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने BJP के नेताओं से किए सवाल