Bihar New Chief Secretary News: बिहार सरकार की तरफ से 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. फिलहाल वे राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस लिया हैं. वे अप्रैल में रिटायर्ड होने वाले थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवेदन पर अपनी मंजूरी दी है.


इसके साथ ही 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाए गए हैं. वर्तमान में वो जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं. 


4 मार्च से प्रभावी होगी अधिसूचना 
बिहार सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना 4 मार्च से प्रभावी होगी. IAS अधिकारी चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अध्यक्ष-सह-सदस्य, राजस्व पर्षद और अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.


1989 बैच के IAS अधिकारी है ब्रजेश मेहरोत्रा
बिहार ने नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के IAS अधिकारी है. वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आपको बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा की रिटारमेंट भी इसी साल में है वे अगस्त महीने में रिटायर होंगे.


जनवरी माह में हुआ था बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में 23 जनवरी को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था. 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके साथ ही तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया था. इसके साथ ही कई अधिकारियों को पदोन्नत भी किया गया था. सूचना जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह को बेगूसराय का नगर आयुक्त बनाया गया. सुरेश चौधरी को पंचायती राज विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई. किशोरी चौधरी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली.


यह भी पढ़ें: BJP के 195 उम्मीदवारों में बिहार से कोई नाम नहीं, क्या है वजह? जानिए कहां फंस रहा मामला