पटनाः राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर में एक महिला की मंगलवार की रात चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थित में गिरने से मौत हो गई. इधर, इस घटना के बाद से ससुराल के सभी लोग घर से फरार हो गए हैं. सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुट गई. मृतक महिला अन्नू की वर्ष 2017 में शादी हुई थी. मौत के बाद पुलिस को अन्नू के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं.


मौते के बाद परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर जब पहुंची तो अन्नू के घर वालों को इसकी जानकारी दी. मौके पर अन्नू के परिजन भी पहुंचे. परिजनों ने सीधा आरोप लगाया कि अन्नू फुलवारी शरीफ अपने मायके में ही थी और मंगलवार शाम ही वो अपने ससुराल आई थी. उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि उसके ससुराल वाले उनकी बेटी की हत्या कर देंगे.


ससुराल वालों पर लगा दहेज की मांग का आरोप


यहां पहुंचते ही अन्नू के घरवाले उसके ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाकर बातें कहने लगे. वे कहने लगे कि उन्हें नहीं पता था कि दहेज की भूख इतनी बढ़ जाएगी कि वे लोग अन्नू को मार ही डालेंगे. उन्होंने हत्या का सीधा आरोप अन्नू के पति गुड्डू कुमार पर लगाया. कहा कि कुछ दिन पहले अन्नू के साथ मारपीट की गई और बाद में उसे चार मंजिले छत से नीचे फेंक दिया गया जिससे अन्नू की जान चली गई.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Lockdown: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्त, बेवजह घूमने वालों पर लग रहा जुर्माना


बिहार: लॉकडाउन के फैसले पर NDA में तकरार! BJP नेता ने JDU नेताओं पर कसा तंज, कही ये बात