पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है. बिना काम के लोगों को आवाजाही की छूट नहीं दी जा रही है. साथ ही वेवजह घूमने वालों पर लगाम कसी जा रही है.


बिहार की राजधानी पटना में भी लॉकडाउन जारी है. इस बीच DSP सचिवालय ने बताया, ''लोगों को घर में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम लोग हर हालत में लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. जो लोग बेवजह घूम रहे हैं उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है.''



राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत दर्ज किया गया


बता दें कि बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. राज्य में मंगलवार को 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 105 संक्रमितों की मौत हो गई है. सोमवार को राज्य में 11,407 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 82 संक्रमितों की मौत हुई थी. राज्य में मंगलवार को मिले संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 2,681 नए कोरोना संक्रमित मिले. पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले. औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमुई में 538, वैशाली में 637, नालंदा में 618 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 94,891 नमूनों की कोरोना जांच की गई.


बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,10,430 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 2,926 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 11,926 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें-


पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई फटकार, कहा- नहीं सुधर रही तो सेना को सौंप दें स्वास्थ्य सेवा


नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- ट्विटर से नहीं चलता काम, पहले पटना वापस आएं