Buxar News: जिले में आज (17 अपैल) को अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ताजा मामला इटाढी थाना क्षेत्र के बगही गांव का है, जहां गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. इससे बगहीं गांव में कोहराम मच गया. इस घटना में एक ही घर के चार लोग झुलस गए. जिसमें एक महिला की मौत भी हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय रामवती देवी के रूप में हुई है. 


वहीं, इसी परिवार के 20 वर्षीय लाल जी कुमार, 44 वर्षीय लालू राम, और 55 वर्षीय ददन राम गंभीर रूप से जल गए. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


क्या कहते हैं अधिकारी?


बक्सर सदर के एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने फोन पर बताया कि आग लगी की घटना के बाद सीओ और कर्मचारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. कुछ गांव के लोगों ने बताया कि बंसाव गांव के लोग फसल काटकर डंठल में आग लगा देते हैं. इस वजह से आगलगी की घटना हुई है. बंशाव में हम लोग टीम भेज रहे हैं. जो खेत में पड़े डंठल जलाए थे अगर आरोप सही निकला तो उन लोगों पर सरकारी लाभ से वंचित करते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी. आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने तांडव मचाते हुए चार लोगों को भी झुलसा दिया.


एसडीएम ने दी जानकारी


आगे डुमरांव के एसडीएम राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि फसल जलने का आकलन किया जा रहा है. अंचल अधिकारी, कृषि पदाधिकारी फसल नुकसान का आकलन कर रहे हैं. लोगों को जागरूकता के लिए माइकिंग कराया जा रहा है कि डंठल में आग ना लगाएं, साथ में चेतावनी दी जा रही है कि डंठल जलाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: हिना शहाब ने 51 बच्चियों का किया कन्या पूजन, अपने हाथों से खिलाया खाना