Bihar Lok Sabha Elections: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. देवेंद्र प्रसाद यादव नाराज चल रहे थे. झंझारपुर से लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन महागठबंधन में यह सीट विकासशील इंसान पार्टी को चली गई है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भेजी चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि आरजेडी की नीति से वे सहमत नहीं रह गए हैं. आरजेडी में केवल राज के लिए नीति चल रही है. जबकि राज और नीति में सामंजस्य जरूरी है. 


देवेंद्र प्रसाद यादव ने लगाए गंभीर आरोप


देवेंद्र प्रसाद यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखा है. उसमें उन्होंने लिखा है कि 'यदि किसी भी समाजवादी विचारधारा वाला कार्यकर्ता को पार्टी महागठबंधन के तहत झंझारपुर का या अन्य आधे दर्जन जगहों में जो उम्मीदवारों का आयात किया गया है वैसे जगहों में पार्टी के मान्य विचारधारा वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकत्ता या समर्पित नेता को पार्टी का टिकट दिया जाता तो मुझे कोई शिकवा शिकायत नहीं हो सकती थी परन्तु सांम्प्रदायिक शक्ति के पोषक दलों से पैराशूट से एक दिन में उतारकर उम्मीदवार बनाने की जो कार्य संस्कृति पनप गई है उसे पूरी तरह घुटन महसूस कर रहा हूं और आश्चर्य चकित भी हूं.' 


आगे उन्होंने लिखा कि 'मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब राजद में एक छण भी बना रहना असहज सा हो गया है.' खास कर सांम्प्रदायिक शक्तियों के पोषक दलों के हाथ में मेरे द्वारा पांच बार सीचे गए समाजवादी धरती को निलाम किया जा रहा ह. मैं अपने ऐतिहासिक कर्म भूमि व जन्म भूमि झंझारपुर की समाजवादी धरती के साथ छल नहीं कर सकता.'


आरजेडी में थम रहा है पार्टी छोड़ने का सिलसिला


बता दें कि आरजेडी के कई बड़े नेता लगातार गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को छोड़ रहे हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम और प्रदेश उपाध्यक्ष बृशिण पटेल भी आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिए थे.


ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: जीत को लेकर कितना आश्वस्त हैं जीतन राम मांझी? 'हम' संरक्षक ने समझाया वोट समीकरण