पटना: अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) 22 जनवरी को होने वाला है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. वहीं, इसको लेकर केंद्र सहित कई राज्यों द्वारा दिन भर की छुट्टी तो कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है. इसमें यूपी, एमपी, गोवा, छत्तीसगढ़, हिमाचल, झारखंड सहित अन्य राज्य शामिल है. इस मौके को लेकर बिहार में भी छुट्टी की मांग हो रही थी. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह और सुशील मोदी नीतीश सरकार से छुट्टी की मांग कर चुके हैं, लेकिन बिहार में छुट्टी की घोषणा नहीं हुई है.


गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश से की अपील


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार के राजनीतिक दबाव के सामने लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव ने घुटने टेक दिए हैं. पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने 22 जनवरी को नीतीश कुमार से मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने की अपील की. बिहार हिंदू बाहुल्य राज्य है और नीतीश कुमार भी हिंदू हैं. गिरिराज सिंह ने अनुरोध किया कि 22 जनवरी को सरकार को पूरी छुट्टी घोषित कर देनी चाहिए जो दूसरे राज्यों ने किया है. 


कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान


बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई राज्यों और केंद्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कुछ राज्यों में हाफ डे छुट्टी का ऐलान किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मांस और शराब की दुकानों पर भी ताला लगा रहने वाला है. 22 जनवरी को गोवा के कसीनो भी बंद रहेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, असम, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पुडुचेरी इन राज्यों में कहीं फुल दिन छुट्टी तो कहीं हॉफ डे छुट्टी की घोषणा की गई है.


ये भी पढ़ें: BJP Reaction: कर्पूरी जयंती को लेकर मिलर ग्राउंड के लिए JDU और BJP में जंग, सम्राट चौधरी बोले- 'सरकार में कितनी गोलियां...'