पटना: कर्पूरी ठाकुर जयंती (Karpoori Thakur Jayanti) कार्यक्रम को लेकर जेडीयू (JDU) और बीजेपी आपस में भिड़ गई है. बीजेपी का दावा है कि उनको कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम मनाने के लिए सरकार ग्राउंड उपलब्ध नहीं करा रही है. बीजेपी (BJP) की ओर से मिलर हाई स्कूल ग्राउंड का रिजर्वेशन कराया गया, लेकिन जेडीयू ने मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में टेंट लगा दिया है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को जमकर बरसे. सम्राट चौधरी ने कहा अगर लोकतंत्र की इसी तरह हत्या होती रहेगी तो हम लोग मजबूर होंगे. वीरचंद पटेल पथ पर पूरी कार्यक्रम को करेंगे. जेडीयू- आरजेडी कार्यालय के सामने हम लोग कर्पूरी जयंती कार्यक्रम मनाने का काम करेंगे. 


देखते हैं सरकार में कितनी गोलियां चलाने की ताकत है कि बीजेपी के कार्यकर्ता को रोक सकता है. लोकतंत्र की हत्या सवाल ही नहीं उठता कि हम खत्म होने देंगे. हम तीन दिन से लगातार मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं.


यह नीतीश कुमार के राज्य में गुंडागर्दी है- सम्राट चौधरी


सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने कर्पूरी ठाकुर जयंती के लिए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड का रिजर्वेशन कराया है. हम ये जानना चाहते हैं कि आज 21 तारीख है तो किस नियम के तहत यहां टेंट और पंडाल लग रहा है? यह नीतीश कुमार के राज्य में गुंडागर्दी है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उनको यह सोचना चाहिए कि 18 साल राज करने के बाद अगर वह गुंडागर्दी पर उतर गए तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा? बिहार की सत्तासीन पार्टी लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. मैं जानता हूं कि आरजेडी के प्रभाव में वह काम कर रहे हैं.


'नीतीश कुमार लोकतंत्र विरोधी हैं'


आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर जेडीयू के लोगों को कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम मानना है तो वह मनाए उनको कोई नहीं रोक रहा, लेकिन इतना डरिए मत क्योंकि कर्पूरी ठाकुर आपका नहीं है आपका कोई विचारधारा उनसे नहीं मिलता. वहीं, वहीं, आरजेडी कोटे के मंत्रियों के फेरबदल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है क्योंकि वह मंत्री तो है ही. नीतीश कुमार में हिम्मत है तो चंद्रशेखर का इस्तीफा करा देते. नीतीश कुमार लोकतंत्र विरोधी हैं और जिस तरह उनकी पार्टी गुंडागर्दी कर रही है कर्पूरी ठाकुर ऊपर से देख रहे होंगे.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: समस्तीपुर में जब MP नित्यानंद ने CM नीतीश को दिया गुलाब तो लगे मुस्कुराने, बगल में खड़े तेजस्वी ने ऐसा किया रिएक्ट