Holi Special Train List: पर्व-त्योहार पर अक्सर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. एक बार फिर होली को लेकर स्पेशल ट्रेनों के चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. होली स्पेशल के अलावा कई और स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलने वाली हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है. कहा है कि स्पेशल ट्रेनों की संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी.  


नीचे देखें होली के आसपास चलने वाली कुछ ट्रेनों की लिस्ट


06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को कोच्चुवेली से सुबह 04.15 बजे खुलकर गुरुवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 06184 ट्रेन दानापुर से 22 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10.25 बजे खुलेगी.


05565 सहरसा-सरहिंद 21 मार्च और 28 मार्च को सिर्फ गुरुवार को चलेगी. वापसी में यह ट्रेन 05566 सरहिंद-सहरसा 23 मार्च और 30 मार्च को सिर्फ शनिवार को चलेगी.


04536 अंबाला-कटिहार 22 मार्च को एक राउंड चलेगी. वहीं यही ट्रेन 04535 कटिहार अंबाला कैंट 23 मार्च को एक ट्रिप चलेगी.


08821 रांची-गोरखपुर 22 मार्च को एक ट्रिप चलेगी. वहीं 08822 गोरखपुर-रांची 24 मार्च को एक ट्रिप चलेगी.


08825 शालीमार-दरभंगा 23 मार्च को शालीमार से रात 9.55 बजे खुलेगी अगले दिन 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 08826 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल 24.03.2024 को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.45 बजे शालीमार पहुंचेगी.


08819 टाटा-सहरसा 23 मार्च को टाटा से 1.20 बजे खुलेगी, अगले दिन सुबह 3.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. 08820 सहरसा-टाटा 24 मार्च को सहरसा से सुबह 06.00 बजे खुलेगी, रात 8.45 बजे टाटा पहुंचेगी.


08838 रांची-जयनगर 23 मार्च को रांची से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 08839 जयनगर-रांची 24.03.2024 को जयनगर से रात 11.50 बजे प्रस्थान कर शाम 4.45 बजे रांची पहुंचेगी.


08849 रांची-पूर्णिया जं. 23 मार्च को रांची से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान कर रात 9.00 बजे पूर्णिया जं. पहुंचेगी. वापसी में 08850 पूर्णिया जं. रांची 23 मार्च को पूर्णिया जं. से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2.25 बजे रांची पहुंचेगी.


08853 टाटा-सहरसा 18 मार्च से 05 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से रात 7.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. 08854 सहरसा-टाटा 19 मार्च से 06 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सहरसा से रात 1.00 बजे प्रस्थान कर सुबह 05.00 बजे टाटा पहुंचेगी.


08855 टाटा-बरौनी 19 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 08856 बरौनी-टाटा 20 मार्च से 03 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से शाम 4.15 बजे प्रस्थान करेगी.


08857 टाटा-बरौनी 29 मार्च से 19 अप्रैल तक सिर्फ शुक्रवार को चलेगी. यही ट्रेन 08858 वापसी में बरौनी-टाटा 30 मार्च से 20 अप्रैल तक सिर्फ शनिवार को चलेगी.  


07221 सिकंदराबाद-दरभंगा 21 मार्च और 26 मार्च को गुरुवार और मंगलवार को चलेगी. 07222 दरभंगा-सिकंदराबाद 23 मार्च और 28 मार्च को शनिवार और गुरुवार को चलेगी.


07227 हैदराबाद-पटना स्पेशल 22 एवं 26 मार्च को हैदराबाद से शाम 4.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 03.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-हैदराबाद 24 एवं 28 मार्च को पटना से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी.


08793 दुर्ग-पटना स्पेशल 22 मार्च को दुर्ग से दोपहर 1.25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से वापसी में 08794 नंबर ट्रेन 23 मार्च को दोपहर 2.00 बजे खुलेगी.


01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में दानापुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी.


01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-दानापुर 21 मार्च को दिन में 11.25 बजे खुलेगी व अगले दिन दोपहर 2.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. दानापुर से यह 22 मार्च को शाम 7.30 बजे खुलेगी.


07229 काचीगुड़ा-रक्सौल 22 मार्च को एक ट्रिप चलेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 07230 रक्सौल-काचीगुड़ा 27 मार्च को एक ट्रिप चलेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar DA Hike: बिहार में सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, होली से पहले नीतीश सरकार ने दिया तोहफा, 108 एजेंडों पर मुहर