बक्सर: शहर में एक युवक और युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में स्थानीय लड़की, एक युवक पर लात व घुस्सा और ईट-पत्थर से हमला करते दिखाई दे रही है. बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.


वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की घर पर किसी सदस्य के न होने की बात कहकर लड़के पर मारपीट का आरोप लगा रही है. वहीं, लड़का किसी काम के लिए पैसा लेने और काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए लड़की से अपने पैसे की मांग कर रहा है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर का है.


ये भी पढ़ें- Nalanda News: प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या, 4 दिन बाद ईट भट्ठे के पास से सड़ी गली अवस्था में मिली लाश


वीडियो मिलने पर जांच कर पुलिस करेगी कार्रवाई


इधर, शहर में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई भी वीडियो अभी पुलिस को नहीं मिला है. ना ही दोनों में से किसी भी परिवार के द्वारा किसी तरह का शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है. यदि किसी तरह की कोई शिकायत मिलती है या फिर वीडियो पुलिस को मिलता है तो मामले की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी.


बाबा नगर के दलित टोला का है वीडियो


वहीं जब इस वीडियो का पड़ताल करते हुए जब एबीपी की टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबानगर में पहुंची तो लोगों ने बताया कि इसी मोहल्ले के दलित टोला का यह वीडियो है. 22 मई को किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालांकि, दोनों लोग एक दूसरे के करीबी भी हैं और एक दूसरे को ठीक से जानते हैं. लड़के ने लडकी को पैसा क्यों दिया था, इस बात की जानकारी नहीं मिली है.


ये भी पढ़ें- Samastipur News: ससुराल में किसी बात पर अनबन के बाद महिला ने की आत्महत्या, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका